बीजिंग, 29 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के विकास गौड़ा शनिवार को विश्व एथलेटिक्स की चक्का फेक स्पर्धा के फाइनल में नौवें स्थान पर रहे।
बीजिंग, 29 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के विकास गौड़ा शनिवार को विश्व एथलेटिक्स की चक्का फेक स्पर्धा के फाइनल में नौवें स्थान पर रहे।
फाइनल में 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पोलैंड के पी. मालाचोवस्की ने 67.40 मीटर के साथ स्वर्ण हासिल किया।
बेल्जियम के फिलिप मिलानोव ने 66.90 मीटर के साथ रजत और पोलैंड के राबर्ट अर्बानेक ने 65.18 मीटर के साथ कांस्य जीता।
गौड़ा ने पहले प्रयास में 60.28 मीटर की दूरी नापी और दूसरे प्रयास में फाउल कर बैठे। तीसरे प्रयास में वह 62.24 मीटर की दूरी ही नाप सके। इस तरह वह तीन प्रयासों के बाद ही पदक की दौड़ से बाहर हो गए।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।