Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विशेष हेलमेट के साथ आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने किया अभ्यास

विशेष हेलमेट के साथ आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने किया अभ्यास

होबार्ट, 12 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान नए सुरक्षा उपकरण से युक्त हेलमेट का उपयोग किया, जिसमें गर्दन के पिछले हिस्से और सर की विशेष सुरक्षा के उपाय किए गए हैं।

वेबसाइट ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ के अनुसार, शनिवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले से पहले गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और जॉर्ज बेली ने ‘मासूरी स्टेमगार्ड’ से युक्त हेलमेट पहन अभ्यास किया।

ब्रिटिश हेलमेट निर्माता ‘मासूरी’ ने पिछले सप्ताह ही स्टेमगार्ड लांच किया, जो हनीकॉम्ब प्लास्टिक और फोम से निर्मित है। यह सुरक्षा उपकरण बल्लेबाज के गर्दन और सर के पिछले हिस्से को सुरक्षा प्रदान करता है।

इस सुरक्षा उपकरण को बनाने का विचार पिछले वर्ष 27 नवंबर की घटना के बाद पनपा। गौरतलब है कि घरेलू प्रतियोगिता के दौरान आस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की बाउंसर गेंद गर्दन पर लगने से मौत हो गई थी। चोटिल होने के तीन दिन बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हुई।

मासूरी के प्रबंध निदेशक सैम मिलर ने एक वक्तव्य जारी कर बीते शनिवार को कहा था, “हमारा लक्ष्य पिछले तीन महीनों से एक ऐसा सुरक्षा उपकरण जल्द से जल्द तैयार करना था, जो बल्लेबाज के सर और गर्दन के पिछले हिस्से को सुरक्षा दे सके।”

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के कार्यकारी महानिदेशक (टीम प्रदर्शन) पैट हॉवर्ड ने कहा, “खिलाड़ियों को अभ्यास के दौरान नया सुरक्षा उपकरण इस्तेमाल के लिए दिया गया है। इसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि क्या वे उसका उपयोग मैच के दौरान भी करेंगे। यह पूरी तरह निजी फैसला होगा जिसका हम सम्मान करेंगे।”

विशेष हेलमेट के साथ आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने किया अभ्यास Reviewed by on . होबार्ट, 12 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान नए सुरक्षा उपकरण से युक्त हेलमेट का उपयोग किया, जिसमें गर्दन के पिछले हिस्स होबार्ट, 12 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान नए सुरक्षा उपकरण से युक्त हेलमेट का उपयोग किया, जिसमें गर्दन के पिछले हिस्स Rating:
scroll to top