क्वीटो, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। लातिनी अमेरिका और कैरेबियाई देशों के लिए आर्थिक आयोग (ईसीएलएसी) के विशेषज्ञों का एक दल 16 अप्रैल को इक्वाडोर में आए 7.8 तीव्रता वाले भूकंप के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने यहां पहुंचेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ईसीएलएसी की आपदा इकाई के समन्वयक ऑस्कर बेलो ने मंगलवार को कहा कि दल यह आकलन करेगा कि पुनर्निर्माण के लिए कितने धन की आवश्यकता है और कितने की आर्थिक क्षति हुई है।
सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भूकंप में 655 लोगों की मौत हुई है, 41 लापता हैं जबकि 4 हजार 605 लोग घायल हैं। 29 हजार 67 बेघर लोग इक्वाडोर के उत्तरी तट पर शरण लिए हुए हैं।
राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने पुनर्निर्माण पर तीन अरब डॉलर से अधिक का खर्च आने का अनुमान जताया है।
पिछले हफ्ते उन्होंने एक आकलन में कहा था कि देश के पुनर्निर्माण में बरसों लगेंगे और अरबों डॉलर का खर्च आएगा। उन्होंने भूकंप से बेघर हुए हजारों लोगों के लिए अर्ध स्थाई (सेमी परमानेंट) आश्रय बनाने को कहा है।
बेलो के अनुसार, ईसीएलएसी आयोग वास्तविक नुकसान, आर्थिक प्रगति को नुकसान और सरकारी और निजी नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए कितनी अतिरिक्त धनराशि की जरूरत पड़ेगी, इसका आकलन करेगा।
विशेषज्ञ समिति जो अंतिम रिपोर्ट देगी, वह ईसीएलएसी की संस्तुति के रूप में इक्वाडोर की सरकार के पास जाएगी।
बेलो ने कहा कि स्वाभाविक है कि यह मूल्यांकन भूकंप से आने वाले समय में पड़ने वाले प्रभावों से देश को उबारने के लिए नीतियों एवं रणनीति के साथ किया जाएगा।
बेलो को अनुमान है कि ईसीएलएसी की अंतिम रिपोर्ट तैयार होने में छह हफ्ते लगेंगे। उन्होंने चेताया है कि भूकंप प्रभावित क्षेत्र में पुनर्निर्माण प्रक्रिया सरल नहीं होगी।