मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। ‘फुकरे’ फिल्म के लिए जानी-जाने वाली अभिनेत्री विशाखा सिंह को बॉलीवुड में कभी-कभी कुछ नए कलाकारों के बिना मेहताने के काम करने पर अफसोस है। वह कहती हैं कि उनकी मांग बस एक ‘वाजिब मेहनताना’ की है।
विशाखा कहती हैं कि उन्हें ‘फुकरे’ के बाद कई फिल्मों के प्रस्ताव मिले, लेकिन रोचक न होने की वजह से उन्होंने उनमें काम नहीं किया।
विशाखा (28) ने कहा, “फिल्म ‘फुकरे’ के बाद मुझे करीब 40-50 फिल्मों के प्रस्ताव मिले, लेकिन कई बार मुझे कहानी मजेदार नहीं लगी, कई बार निर्देशक की सोच से मेरी सोच मेल नहीं खा पाई और कई बार मुझे भूमिका ही रोचक नहीं लगी।”
मेहनताने के बारे में उन्होंने कहा, “मेरे ख्याल से एक कलाकार को वाजिब रकम मिलनी चाहिए। इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि वह कलाकार स्टार है या नहीं। नए कलाकारों से कई बार लोग बिना मेहनताने के काम करने की उम्मीद करते हैं, जिसमें मैं यकीन नहीं रखती। इसलिए मैंने फिल्में ठुकरा दीं। मुझे इसका मलाल नहीं है।”