नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) को ‘लघु भारत’ करार देते हुए कहा कि एनसीसी, विविधता में एकता को दर्शाती है, जो भारत की ताकत है।
मोदी ने एनसीसी की रैली में कहा कि यह रैली उनके बचपन की वे यादें वापस ले आई है, जब वह राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट थे।
उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर, राज्य के रक्षा मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी और अभिनेत्री-सांसद जय बच्चन सभी एनसीसी कैडेट रहे हैं।
मोदी ने कहा, “मैं भी एक एनसीसी कैडेट था, लेकिन दिल्ली आने के लिए मेरा कभी चयन नहीं हो पाया।”
मोदी ने कहा, “मैं एक लघु भारत, भारत के भविष्य के लघु चित्र के समक्ष खड़ा हूं। हमारे देश में बहुत विविधताएं हैं और विविधता में एकता हमारे देश की खूबसूरती व ताकत है। यह चीज हमें प्रेरित करती रहती है।”
उन्होंने कहा, “हम धन्य हैं कि हम एक युवा देश हैं। हमारे सपने व हमारा जोश युवा है।”
उन्होंने एनसीसी कैडेट्स से प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के मौके पर एक अनूठा राष्ट्रव्यापी जश्न आयोजित करने की योजना बनाने का आह्वान किया।
मोदी ने उनसे एक ऐसी रिकॉर्ड तोड़ प्रस्तुति देने की दिशा में काम करने का आग्रह किया, जो दुनियाभर में एक दमदार प्रेरणादायक संदेश देगी।