गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “देश के विभिन्न क्षेत्रों में निजी व सार्वजनिक संपत्ति की लूट तथा उन्हें बर्बाद करने की घटनाओं से देश को नुकसान पहुंच सकता है।” उन्होंने कहा कि कर्फ्यू रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक प्रभावी होगा, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हो रही है।
मंत्रालय ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने जेंदोबा के उत्तर-पश्चिमी शहर व कैरोना के उत्तरी प्रांत ट्यूनिश में गुरुवार को पुलिस चौकियों पर हमले किए व सुरक्षाकर्मियों की गाड़ियों में आग लगा दी।