नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। वियतनाम की किफायती विमानन कंपनी वियेटजेट एयर ने शनिवार को कहा कि वह हो ची मिन्ह सिटी और नई दिल्ली के बीच सप्ताह में एक दिन की सीधी उड़ान सेवा लांच करेगी, ताकि दोनों शहरों के बीच तेजी से बढ़ते हवाई यातायात की मांग को पूरा किया जा सके।
नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। वियतनाम की किफायती विमानन कंपनी वियेटजेट एयर ने शनिवार को कहा कि वह हो ची मिन्ह सिटी और नई दिल्ली के बीच सप्ताह में एक दिन की सीधी उड़ान सेवा लांच करेगी, ताकि दोनों शहरों के बीच तेजी से बढ़ते हवाई यातायात की मांग को पूरा किया जा सके।
इस सेवा की शुरुआत किस दिन से होगी, इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी। हालांकि कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि ये सेवाएं ‘बहुत जल्द’ शुरू होगी।
वर्तमान में, दोनों देशों के बीच कोई सीधी विमान सेवा नहीं है।
वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग के भारत दौरे के दौरान यहां आयोजित भारत-वियतनाम बिजनेस फोरम में यह घोषणा की गई।
वर्तमान में, वियेटजेट एयर के पास 55 विमानों का बेड़ा है और यह 82 मार्गो पर रोजाना 385 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करती है।