स्थानीय खबरों के मुताबिक, जेएएल का बोइंग 737 विमान न्यू चितोस हवाईअड्डे से उड़ान भरने वाला था, तभी विमान से धुंआ निकलने के बाद यात्रियों को बाहर निकाला गया।
इस विमान में कुल 165 यात्री और चालक दल के सदस्य थे। यह विमान जापान के फुकुओका जा रहा था।
जापान के सरकारी प्रसारक एनएचके के मुताबिक, यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार अपराह्न लगभग तीन बजे उस समय हुई, जब विमान उड़ान भरने वाला था। यात्रियों को विमान से बाहर उतारने के दौरान दौरान एक महिला यात्री की कलाई में हल्की चोट आई है। कंपनी इंजन के दाहिने तरफ से धुंआ निकलने के मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय रपटों के अनुसार, विमान जिस समय हवाईअड्डे से उड़ान भरने वाला था, मौसम बहुत खराब हो गया था।