नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने रविवार को जेट ईंधन की कीमतों में 8.2 फीसदी, जबकि बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत में पांच रुपये की बढ़ोतरी कर दी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर यह कदम उठाया गया है।
दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत प्रति किलोलीटर 3,849.97 रुपये या 8.2 फीसदी बढ़ाई गई है, जिसके बाद यहां इसकी कीमत 50,363 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।
इससे पहले, बीते साल अगस्त से लेकर अब तक एटीएफ की कीमतों में सात बार कटौती की जा चुकी है।
आईओसी ने शनिवार सुबह पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में प्रति लीटर तीन रुपये की बढ़ोतरी की थी।
तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली में गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडरों की कीमत में पांच रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत प्रति सिलेंडर 610 रुपये हो गई है।
ग्राहकों को सब्सिडी वाले 12 सिलेंडरों के बाद अब इसी कीमत पर सिलिंडर मिलेंगे।
दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 417 रुपये है।
बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत में अंतिम बार एक फरवरी को 103.50 रुपये की कमी की गई थी।