Sunday , 6 October 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » विनोद खन्ना के निधन के बाद ‘बाहुबली’ का प्रीमियर रद्द

विनोद खन्ना के निधन के बाद ‘बाहुबली’ का प्रीमियर रद्द

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। सिनेमाघरों में 28 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म ‘बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन’ की टीम ने भारतीय फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के बाद फिल्म के गुरुवार को प्रस्तावित प्रीमियर को रद्द कर दिया है।

लंबे समय से बीमार खन्ना का गुरुवार को निधन हो गया। वह 70 साल के थे।

निर्देशक एस.एस.राजामौली, करण जौहर और टीम के सदस्यों की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया, “हम दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के निधन से सदमे में हैं। यह हम सभी के लिए बड़ा झटका है। उनके प्रति सम्मान के तौर पर हमने ‘बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन’ के प्रीमियर को रद्द कर दिया।”

करण इस फिल्म के हिंदी संस्करण के निर्माता हैं। उन्होंने ट्विटर पर भी इस बारे में बताया। उन्होंने लिखा, “हमारे प्यारे व दिग्गज कलाकार विनोद खन्ना को सम्मान के तौर पर आज (गुरुवार) होने वाले ‘बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन’ के प्रीमियर को रद्द कर दिया गया है।”

‘बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन’ में प्रभास और राणा दग्गुबाती मुख्य भूमिका में हैं।

विनोद खन्ना के निधन के बाद ‘बाहुबली’ का प्रीमियर रद्द Reviewed by on . मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। सिनेमाघरों में 28 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म 'बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन' की टीम ने भारतीय फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। सिनेमाघरों में 28 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म 'बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन' की टीम ने भारतीय फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के Rating:
scroll to top