कोलकाता, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में सोमवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया। शुरुआती दो घंटों में करीब 23 फीसदी मतदान हुआ।
विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हुआ। ये निर्वाचन क्षेत्र राज्य के तीन जिलों पश्चिमी मिदनापुर, बांकुरा व पुरुलिया में आते हैं।
इस चरण में जिन 18 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें से नौ पुरुलिया, तीन बांकुरा और छह पश्चिम मिदनापुर में पड़ते हैं।
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, “शुरुआती दो घंटों में 23 फीसदी से थोड़ा ज्यादा मतदान दर्ज किया गया। कहीं पर हिंसा होने की खबर नहीं है।”
अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) में खराबी की कुछ शिकायतें मिली थीं। उन्होंने कहा, “पश्चिम मिदनापुर में औसत 24 फीसदी, बांकुरा में 22.5 फीसदी और पुरुलिया में 23.4 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।”
वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित 13 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दो घंटे पहले यानी शाम चार बजे खत्म हो जाएगा।
पहले चरण में मतदान में 16 किन्नरों सहित 40,09,171 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन चरण में 133 उम्मीदवारों की साख दांव पर है।
294 विधानसभा सीटों के लिए छह चरणों में सात मतदान दिवसों में हो रहे विधानसभा चुनाव पांच मई को संपन्न होंगे।
चुनाव मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से राज्य मंत्री सुकुमार हंसदा और गोपीवल्लभपुर से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पुलिन बिहारी बास्के शामिल हैं। हंसदा झारग्राम विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं।
मतदान की अन्य छह तारीखें 11, 17, 21, 25 व 30 अप्रैल और पांच मई है।