रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की वेबसाइट का सोमवार को नये स्वरूप में प्रवर्तन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने इस वेबसाइट का प्रवर्तन किया। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री अजय चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव, गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले सहित कई विधायक उपस्थित थे। विधानसभा के प्रमुख सचिव देवेन्द्र वर्मा ने वेबसाइट के नये स्वरूप की जानकारी दी।
इस वेबसाइट का पता डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसीजीविधानसभाडॉटजीओव्हीडॉटइन (www.cgvidhansabha.gov.in)है। इसमें विधानसभा सत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ दैनिक कार्य सूची, प्रश्नों की शलाका, प्रश्नोत्तरी, पत्रक, प्रेस विज्ञप्तियां, फोटो ग्राफ्स, कार्य संचालन नियम, वर्तमान और पूर्व विधायकों के पते, उनके टेलीफोन नम्बर, सदस्यों को दी जा रही सुविधा, सदन में उनकी उपस्थिति और उनके द्वारा सम्पादित कार्यों की भी जानकारी शामिल की गई है। सदस्यों और आम नागरिकों की सुविधा के लिए वेबसाइट को लगातार अपडेट किया जाता है।