थिम्पू, 1 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय विदेश सचिव एस. जयशंकर चार दक्षेस देशों के अपने दौरे के प्रथम पड़ाव के रूप में रविवार को भूटान की राजधानी थिम्पू पहुंचे।
थिम्पू, 1 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय विदेश सचिव एस. जयशंकर चार दक्षेस देशों के अपने दौरे के प्रथम पड़ाव के रूप में रविवार को भूटान की राजधानी थिम्पू पहुंचे।
जयशंकर भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और प्रधानमंत्री त्शेरिंग टोबगे से मुलाकात करेंगे।
जयशंकर ने 28 जनवरी को विदेश सचिव का कार्यभार संभाला था।
जयशंकर सोमवार को बांग्लादेश, मंगलवार को पाकिस्तान और उसके बाद बुधवार को अफगानिस्तान जाएंगे।
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के देशों का यह दौरा पड़ोसियों के साथ संबंधों पर जोर देने की भारत सरकार की नीति का हिस्सा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष मई माह में पदभार संभालने के बाद अपने पहले विदेश दौरे के लिए भूटान को चुना था। मोदी ने उस दौरान 600 मेगावाट के खोलोंगचुक जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखी थी।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी पिछले वर्ष नवंबर में भूटान का दौरा किया था और उस दौरान उन्होंने कहा था कि भारत थिम्पू के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च महत्व देता है। उन्होंने भूटान को एक घनिष्ठ मित्र और पड़ोसी बताया था।
मुखर्जी का दौरा किसी भारतीय राष्ट्रपति द्वारा 26 वर्षो में किया गया भूटान का पहला द्विपक्षीय दौरा था।