नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को विदेश में स्थित उनकी संपत्तियों से संबंधित धन शोधन मामले में समन भेजा।
ईडी के एक वरिष्ठ नेता ने आईएएनएस से कहा कि वाड्रा को गुरुवार को सुबह 10.30 बजे एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।
यह मामला वाड्रा की 19 लाख पाउंड की विदेशी संपत्ति के स्वामित्व और कर चोरी के लिए स्थापित की गई अघोषित संस्थाओं से संबंधित है।