Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विदेशी जमीन पर भी भारत के सबसे सफल कप्तान बने धौनी

विदेशी जमीन पर भी भारत के सबसे सफल कप्तान बने धौनी

पर्थ, 6 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी शुक्रवार को भारत को विदेशी धरती पर अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक जीत दिलाने वाले कप्तान बन गए।

वाका मैदान पर हुए आईसीसी विश्व कप-2015 पूल-बी के मुकाबले में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराने के साथ ही धौनी भारत के विदेशी धरती पर भी सबसे सफल कप्तान बन गए। धौनी के नेतृत्व में विदेशी धरती पर यह भारत की 59वीं जीत है।

इससे पहले विदेशी धरती पर भारत के सबसे सफल एकदिवसीय कप्तान सौरभ गांगुली थे। गांगुली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने विदेशों में 110 मैच खेले जिसमें गांगुली ने 58 मैच जिताए।

धौनी को हालांकि सबसे सफल कप्तान बनने के लिए गांगुली से दो मैच अधिक खेलने पड़े। धौनी के नेतृत्व में भारत का यह विदेशी धरती पर 112वां मैच था।

धौनी वैसे ओवरआल जीत के मामले में पहले ही भारत के सबसे सफल कप्तान साबित हो चुके हैं। अजहरुद्दीन की 90 मैचों में भारत को जीत दिलाने के रिकॉर्ड को वह पहले ही ध्वस्त कर चुके हैं तथा अब उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में भारत को 97 मैच जिताने का रिकॉर्ड है।

इसके अलावा धौनी ने अजहरुद्दीन के सर्वाधिक मैच में कप्तानी करने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। 174 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में भारत का नेतृत्व कर अब तक अजहरुद्दीन भारत के सबसे अनुभवी कप्तान थे और शुक्रवार को वाका में धौनी ने भी 174वें मैच में भारत का नेतृत्व किया।

भारत को विदेशी धरती पर सर्वाधिक जीत दिलाने की सूची में तीसरे नंबर पर अजहरूद्दीन का नाम आता है। अजहरुद्दीन ने भारत को विदेशी धरती पर 50 एकदिवसीय मैचों में जीत दिलाई।

विदेशी जमीन पर भी भारत के सबसे सफल कप्तान बने धौनी Reviewed by on . पर्थ, 6 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी शुक्रवार को भारत को विदेशी धरती पर अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक जीत दिलाने पर्थ, 6 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी शुक्रवार को भारत को विदेशी धरती पर अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक जीत दिलाने Rating:
scroll to top