नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। 15वें वित्त आयोग ने सोमवार को कहा कि अध्यक्ष एन. के. सिंह की अगुवाई में उसके सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी इस हफ्ते त्रिपुरा का दौरा करेंगे, जोकि विभिन्न राज्यों के साथ आयोग के संवाद के हिस्से के रूप में किया जा रहा है।
बयान में कहा गया है, “यह 17वां राज्य होगा, जहां आयोग दौरा करेगा।”
बुधवार से शुक्रवार तक के दौरे में आयोग त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के साथ ही कैबिनेट मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेगा।
इसके अलावा आयोग पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों से भी मिलेगा।
आयोग ने कहा, “त्रिपुरा जनजातिय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद, राज्य के व्यापार, वाणिज्य और उद्योग निकायों के अलावा आयोग विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेगा।”