बीजिंग, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के विदेश सचिव विजय गोखले रविवार से चीन की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे, जहां वह चीनी स्टेट काउंसिलर और विदेश मंत्री वांग यी से पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की काली सूची में डालने के मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं।
बीजिंग, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के विदेश सचिव विजय गोखले रविवार से चीन की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे, जहां वह चीनी स्टेट काउंसिलर और विदेश मंत्री वांग यी से पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की काली सूची में डालने के मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं।
भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने यहां कहा, “गोखले नियमित संपर्क के लिए चीन जा रहे हैं और सोमवार को वांग से मुलाकात करेंगे।”
गोखले का यह दौरा अगले हफ्ते होने वाले चीन के बेल्ट एवं रोड फोरम से कुछ दिन पहले हो रहा है। भारत इस फोरम में संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के मुद्दे पर संभवत: भाग नहीं लेगा।