लंदन, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को लंदन स्थित इक्वाडोर दूतावास से गिरफ्तार कर लिया गया।
बीबीसी की गुरुवार की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है।
यौन उत्पीड़न के एक मामले में स्वीडन प्रत्यर्पित होने से बचने के के लिए असांज पिछले सात साल से दूतावास में शरण लिए हुए थे। बाद में मामले को वापस ले लिया गया था।
मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कहा कि उनको हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें ‘जल्द ही’ वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा।