न्यूयार्क, 23 फरवरी (आईएएनएस)। आहार में सूखे आलूबुखारा का सेवन धरती और अंतरिक्ष दोनों ही जगह विकिरण अनावरण से होने वाली अस्थियों की क्षति को रोकने में मददगार है। एक नए शोध में यह जानकारी मिली है।
अमेरिका की टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी से इस अध्ययन की शोधार्थी नैन्सी टर्नर ने बताया, “आयनीकरण विकिरण के द्वारा अस्थियों की क्षति एक प्रमुख स्वास्थ्य समस्या है, खासकर उनके लिए जो अधिक समय विकिरण में गुजारते हैं।”
टर्नर ने कहा, “यह समस्या केवल अंतरिक्ष यात्रियों को ही नहीं, बल्कि रेडियोथेरेपी लेने वाले कैंसर रोगी, विकिरण में काम करने वाले कर्मियों और परमाणु दुर्घटना पीड़ितों को भी प्रभावित करती है।”
टर्नर के अनुसार, “सूखे आलूबुखारा में पाए जाने वाले जैविक सक्रिय पदार्थ रेडियोथेरेपी या अन्य विकिरण आवरण से होने वाले अस्थि क्षति को रोकने में प्रभावी होते हैं।”
यह शोध पत्रिका ‘साइंटिफिक रिपोर्ट्स’ में प्रकाशित हुआ है।