Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » विकास का मतलब जिंदगी आसान बनाना : ओबामा

विकास का मतलब जिंदगी आसान बनाना : ओबामा

नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार की व्यापक संभावनाएं हैं और अभी कई ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें काम करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि यह सुनिनिश्चित करना होगा कि दोनों देशों में आर्थिक विकास सतत और समन्वित हो। उन्होंने कहा कि विकास का मतलब लोगों की जिंदगी आसान बनाना है।

ओबामा ने होटल ताज में सोमवार को आयोजित अमेरिका-भारत बिजनेस समिट में कहा कि दोनों देशों को व्यापार आसान बनाने पर काम करना होगा। हमें लालफीताशाही को खत्म कर व्यापार के माहौल को पारदर्शी बनाना होगा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी निवेश के लिए आपकी व्यक्तिगत रुचि के लिए मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूं।”

ओबामा ने कहा कि भारत-अमेरिका साथ-साथ विकास कर सकते हैं। पिछले कुछ वर्षो में हमारे बीच व्यापार संबंध बढ़े हैं और यह करीब 60 फीसदी बढ़े हैं। अधिक से अधिक व्यापार एवं निवेश दोनों देशों के लोगों के लिए लाभकारी है। दोनों देशों का भविष्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा कि कई भारतीयों ने अमेरिका में निवेश किया है। उन्होंने कहा कि अगली बार जब मैं भारत आऊंगा तो हम विकास के कई कदम बढ़ा चुके होंगे।

अमेरिका-भारत बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) ने भारत के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी), भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के साथ मिलकर इस सम्मेलन को आयोजित किया।

विकास का मतलब जिंदगी आसान बनाना : ओबामा Reviewed by on . नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार की व्यापक संभावनाएं हैं और अभी कई ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें क नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार की व्यापक संभावनाएं हैं और अभी कई ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें क Rating:
scroll to top