विंबलडन (लंदन), 11 जुलाई (आईएएनएस)। टेनिस इतिहास में सर्वाधिक 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने ग्रास कोर्ट मेजर विंबलडन के सेमीफाइनल मुकाबले में शीर्ष ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
दोनों खिलाड़ियों के बीच विंबलडन में यह लगातार दूसरी खिताबी जंग होगी। पिछले वर्ष जोकोविक ने फेडरर को हराकर खिताब हासिल किया था।
सात बार के चैम्पियन फेडरर ने शुक्रवार को हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त मरे को सीधे सेटों में 7-5, 7-5, 6-4 से हरा दिया।
दो घंटा सात मिनट तक चले दो धुरंधरों के बीच इस मैच में फेडरर जहां पूरी लय में नजर आए, वहीं मरे ने हर पल उनके सामने कड़ी चुनौती पेश की। फेडरर ने 20 एस और 56 विनर्स लगाए और मरे मैच के दौरान सिर्फ एक बार फेडरर की सर्विस ब्रेक करने के करीब पहुंच सके, हालांकि वह अंक भी हासिल नहीं कर सके।
33 वर्षीय फेडरर ने विंबलडन के फाइनल तक के सफर में सिर्फ एक सेट गंवाया है और अब वे पिछले वर्ष के फाइनल के अपने प्रतिद्वंद्वी जोकोविक के खिलाफ ओपन एरा में ऑल इग्लैंड क्लब पर सर्वाधिक उम्र में खिताब जीतने का रिकॉर्ड बनाने के उद्देश्य से उतरेंगे।
शुक्रवार को ही हुए पुरुष एकल वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इससे पहले, मौजूदा चैम्पियन जोकोविक ने फ्रांस के रिचर्ड गास्क्वेट को हरा दिया। जोकोविक ने दुनिया के 21वें नम्बर के टेनिस स्टार गास्क्वेट को 7-6 (2), 6-4, 6-4 से हराया।
दो घंटे 20 मिनट में जीत हासिल करनेोवले जोकोविक ने बीते पांच साल में चौथी बार फाइनल में स्थान पक्का किया है।
साथ ही वह अपने करियर में 17वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं। वह अब तक आठ बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं।
जोकोविक तीसरी बार विंबलडन जीतने का प्रयास करेंगे। वह इससे पहले 2011 और 2014 में यह खिताब जीत चुके हैं। इस साल वह विंबलडन खिताब बचाने के साथ-साथ दूसरा ग्रैंड स्लैम जीतने की कोशिश करेंगे। वह इस साल आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत चुके हैं।
2010 और 2012 में वह सेमीफाइनल में हार गए थे जबकि 2013 में वह फाइनल में हारे थे।
जोकोविक और फेडरर के बीच यह 40वां मैच होगा। अब तक हुए 39 मैचों में फेडरर ने 20 जबकि जोकोविक ने 19 में जीत हासिल की है।