हैदराबाद, 24 नवंबर (आईएएनएस)। सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) तेलंगाना में वारंगल संसदीय सीट पर अपना कब्जा जमाने के लिए लगभग तैयार है।
टीआरएस उम्मीदवार मंगलवार सुबह उप-चुनाव की शुरू हुई मतगणना के शुरुआती चरणों में बढ़त बनाते दिख रहे हैं।
वारंगल संसदीय सीट के लिए हुए उप-चुनाव की मतगणना जारी है।
टीआरएस के पासुनुरी दयाकार मतगणना के 11वें दौर में दो लाख 70 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो मुख्य उम्मीदवार दूसरे एवं तीसरे स्थान पर बहुत पीछे चल रहे हैं।
मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हुई और आखिरी परिणाम दो बजे तक आने की उम्मीद है।
राज्य में टीआरएस शिविर के बाहर जश्न मनाया जा रहा है। पार्टी के मुख्यालय, तेलांगाना भवन में सभी कार्यकर्ता पटाखे फोड़ रहे हैं और जश्न मना रहे हैं।
मुख्यमंत्री और टीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव के बेटे के.टी. रामा राव ने ट्वीट किया, “वारंगल को बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने हमें अधिक और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया।”
चुनाव में कुल 24 उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एस. सत्यनारायण को चुनाव मैदान में उतारा है।
शनिवार को हुए उप-चुनाव में 15 लाख में से करीब 65 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया।
श्रीहरि को राज्य का उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद यह सीट खाली थी, जिसके कारण यहां उप-चुनाव जरूरी हो गया था।
2014 के चुनाव में श्रीहरि ने 3.92 लाख मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी।