हैदराबाद, 7 नवंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में वारंगल लोकसभा सीट के लिए 21 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 23 उम्मीदवार मैदान में हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया, और अब 23 उम्मीदवार बचे हैं।
उन्होंने कहा कि चूंकि मैदान में 23 उम्मीदवार बचे हैं, लिहाजा प्रत्येक मतदान केंद्रों पर दो-दो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) लगाई जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि पहली बार पार्टियों के चुनाव चिन्हों के साथ उम्मीदवारों के नाम और उनकी तस्वीरें भी होंगी।
इस क्षेत्र से सांसद रहे कादियन श्रीहरि को तेलंगाना सरकार में शामिल किया गया और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया। जिसके बाद उन्होंने संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और यह सीट खाली हो गई है। इसी कारण यहां उपचुनाव कराना पड़ा है।
उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती 24 नवंबर को होगी।
राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने उपचुनाव में पी. दयाकर को मैदान में उतारा है। कांग्रेस पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सर्व सत्यनारायण को अपना उम्मीदवार बनाया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार देवैया हैं, जो तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।
वाम दलों ने संयुक्त रूप से विनोद कुमार को मैदान में उतारा है, जबकि सूर्यप्रकाश वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं।