Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 वामन केंद्रे बने एशिया पेसिफिक ब्यूरो अध्यक्ष | dharmpath.com

Sunday , 20 April 2025

Home » भारत » वामन केंद्रे बने एशिया पेसिफिक ब्यूरो अध्यक्ष

वामन केंद्रे बने एशिया पेसिफिक ब्यूरो अध्यक्ष

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में 9वें एशिया पेसिफिक ब्यूरो समारोह में एनएसडी के निदेशक निदेशक प्रो. वामन केंद्रे को एक साल के एशिया पेसिफिक ब्यूरो के नए अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है।

प्रो. वामन केंद्रे को यह उपलब्धि गेट्स, जनरल कांफ्रेंस इन लिमा, पेरू द्वारा एशियाई अफेयर्स के उपाध्यक्ष नियुक्त होने के एक महीने बाद ही दिया गया है।

एशिया पेसिफिक ब्यूरो समारोह के अंतिम दिन मंगलवार को 10 देशों से आए हुए नाट्य विद्यालयों के निदेशकों की मौजूदगी में वामन केंद्रे को मनोनीत किया गया

इस अवसर पर मोहम्मद इसराफिल, ढाका विश्वविद्यालय, डॉ. ए. एस. हार्डी बिन साफी स्कूल ऑफ द आर्ट्स, यूनिवर्सिटी सैंस मलेशिया, डॉ. आमांदा मोरिस, लैसेले कॉलेज आफ आर्टस, सिंगापुर, के.ओ. हुसैन, कोरिया नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स, साउथ कोरिया, रिकाडरे एबाद, ऐटेना डी मनिलम, फिलिपींस, मासाको इटो, तोहो गौकेन कॉलेज ऑफ ड्रामा एंड म्यूजिक, टोक्यो, जापान तथा डॉ. फरिनडोकट जाहेदी (यूनिवर्सिटी आफ तेहरान, ईरान) मौजूद थे।

एनएसडी निदेशक प्रो. वामन केंद्रे ने समापन समारोह में देश विदेश से आए हुए निदेशकों छात्रों का शुक्रिया अदा किया साथ ही एशिया पेसिफिक ब्यूरो के अध्यक्ष बनने पर प्रतिनिधिमंडल का धन्यवाद किया।

सात दिन तक चले इस समारोह में 10 देशों के 14 विद्यालय ने भाग लिया तथा देश विदेश से आए हुए छात्रों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के वर्कशॉप और नाटक प्रदशित किए गए, समारोह में प्रतिदिन के कार्यक्रमों में योगा, पूर्वाभ्यास, फिल्म स्क्रीनिंग, भरतनाट्यम के द्वारा शारीरिक हाव-भाव को समझना, शास्त्रीय संगीत, कठपुतलियों का तमाशा एवं सभी देशों के पारंपरिक संगीत आदि थे।

समारोह के नाटकों में भारत के राष्ट्रीय नाटय विद्यालय द्वारा ‘रेशमी रुमाल’, इंडोनेशिया इंस्टिट्यूट ऑफ द आर्ट्स द्वारा ‘फ्लैट हार्ट एवोलूशन’, बांग्लादेश की ढाका यूनिवर्सिटी द्वारा ‘संजबेलर बिलाप’, डिपार्टमेंट ऑफ परफार्मिग आर्ट्स एंड म्यूजिक यूनिवर्सिटी ऑफ तेहरान, ईरान द्वारा ‘आइडेंटिटी ऑफ डेड बटरफ्लाईज’ कोरिया के डिपार्टमेंट ऑफ थिएटर स्टडीज होजो यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा ‘लॉस ऑफ होमटाउन’ का मंचन किया गया।

साथ ही संघाई थिएटर अकादमी चीन के छात्रों द्वारा ‘योर डेस्टिनी’ वहीं फिलीपींस के छात्रों द्वारा ‘माय फ्रेंड हैज कम’, द लसल कॉलेज ऑफ आर्ट्स सिंगापुर द्वारा ‘द ड्रीम रेस्पांस’, द तोहो गैकुइन कॉलेज ऑफ ड्रामा एंड म्यूजिक, टोक्यो, जापान के छात्रों द्वारा ‘आई एम नॉट द पर्सन’ तथा स्कूल ऑफ द आर्ट्स, यूनिवर्सिटी मलेशिया के छात्रों द्वारा ‘किरी किरण’ का मंचन किया गया।

वामन केंद्रे बने एशिया पेसिफिक ब्यूरो अध्यक्ष Reviewed by on . नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में 9वें एशिया पेसिफिक ब्यूरो समारोह में एनएसडी के निदेशक निदेशक प्रो. वामन केंद्रे को एक साल नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में 9वें एशिया पेसिफिक ब्यूरो समारोह में एनएसडी के निदेशक निदेशक प्रो. वामन केंद्रे को एक साल Rating:
scroll to top