Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » वादे पूरे करने वाले कदम उठा रही सरकार : शाह

वादे पूरे करने वाले कदम उठा रही सरकार : शाह

बर्दवान, 20 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार के पास मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति होने पर जोर देते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने अपने चुनावी वादे को पूरा करने की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं।

बर्दवान, 20 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार के पास मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति होने पर जोर देते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने अपने चुनावी वादे को पूरा करने की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं।

पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने 2014 को भाजपा का विजय वर्ष करार दिया और जोर दिया कि पार्टी दिल्ली, बिहार और बंगाल में सत्ता में आएगी।

उन्होंने कहा, “नीतिगत पंगुता की शिकार सरकार की जगह अब आपके पास एक मजबूत राजनीति इच्छा शक्ति और समाधान वाली सरकार है। कांग्रेस नीत पिछली संप्रग सरकार जो 10 वर्षो में नहीं कर सकी मोदी सरकार ने महज सात महीनों में कर दिखाया है।”

“सत्ता में आने के बाद हमने चुनावी वादा निभाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण और ईंधन के दाम 10 गुणा कम करने के अलावा सात महीनों में मोदी सरकार ने महंगाई को 6.5 प्रतिशत से 1.5 प्रतिशत पर लाया है।”

उन्होंने केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान, मेक इन इंडिया अभियान जैसे प्रयासों की सराहना भी की और दावा किया कि 15 अगस्त से शुरू हुए प्रधानमंत्री जनधन योजना के बाद से योजना के तहत 10 करोड़ बैंक खाते खुल चुके हैं।

मोदी को भारत को विकास के पथ की दिशा की तरफ ले जाने की प्रसंशा करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर देश का सम्मान भी बढ़ाया है।

उन्होंने कहा, “वर्ष 2014 भाजपा का विजय वर्ष बना। केंद्र में सत्ता में आने के बाद लोगों ने हमें महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू एवं कश्मीर के लिए चुना।”

शाह ने कहा, “इसी तरह हम दिल्ली उसके बाद बिहार और फिर बंगाल में भी सत्ता में आएंगे।”

तृणमूल पर राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने और वोट बैंक की राजनीति के लिए बंगाल के विकास की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए शाह ने लोगों से तृणमूल को राज्य से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

बंगाल में सदस्यता अभियान शुरू करते हुए शाह ने जोर दिया कि राज्य भर में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर तृणमूल के हमले से भाजपा का विजय रथ नहीं रुक सकता।

उन्होंने कहा, “जब मोदी सरकार देश को आगे ले जा रही है तब तृणमूल सरकार बंगाल को पीछे ले जा रही है।”

शाह ने कहा, “भाजपा सरकार बंगाल में विकास का काम करना चाहती है, लेकिन ममता जी हमको वैसा करने नहीं देती।”

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

वादे पूरे करने वाले कदम उठा रही सरकार : शाह Reviewed by on . बर्दवान, 20 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार के पास मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति होने पर जोर देते ह बर्दवान, 20 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार के पास मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति होने पर जोर देते ह Rating:
scroll to top