गुड़गांव, 29 जून (आईएएनएस)। दिल्ली उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एस. एन. धींगड़ा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के एक भूमि सौदे की सोमवार को जांच शुरू कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वाड्रा भूमि सौदे की जांच के लिए न्यायाधीश धींगड़ा की एक सदस्यीय जांच आयोग गठित की गई है।
एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा, “न्यायाधीश धींगड़ा पहली बार अपने कार्यालय गए और वाड्रा के भूमि सौदे से संबंधित कुछ दस्तावेजों और फाइलों की जांच-पड़ताल की।”
न्यायाधीश धींगड़ा ने सोमवार को सिविल लाइंस इलाके में स्थित अपने नवनिर्मित कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
वह वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट्स हॉस्पिटैलिटी को वाणिज्यिक लाइसेंस प्रदान करने के मामले की जांच करेंगे।
गुड़गांव के संयुक्त पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह जांच में आयोग को सहयोग देंगे। आयोग छह महीने के भीतर राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगा।
गौरतलब है कि नगर एवं ग्राम योजना विभाग ने 2008 में वाड्रा की कंपनी के लिए गुड़गांव के सेक्टर-83 (शिकोहपुर) में 2.7 एकड़ भूमि का वाणिज्यिक लाइसेंस जारी किया था।
हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने जोत समेकन महानिदेशक के तौर पर दिल्ली-जयपुर-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर शिकोहरपुर में 3.5 एकड़ भूमि का म्यूटेशन रद्द कर दिया था।
वाड्रा ने यह भूमि रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी डीएलएफ से खरीदी थी।