मोंटरियर, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने कहा है कि रूसी हैकरों के समूह ‘फैंसी बीयर्स’ ने फिर से खिलाड़ियों की स्वास्थ्य जानकारी से संबंधित वाडा के नए दस्तावेज हैक किए हैं।
समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, इससे पहले बुधवार को हैकरों ने अपनी वेबसाइट पर आठ देशों के 25 खिलाड़ियों से संबंधित गोपनीय जानकारियां लीक की थीं।
इन खिलाड़ियों में 14 खिलाड़ी हाल ही में रियो डी जनेरियो में हुए ओलम्पिक खेलों में पदक जीतने वाले हैं।
इससे पहले रूसी हैकरों ने मंगलवार को डाटाबेस की पहली कड़ी लीक की थी जिसमें रियो में चार स्वर्ण पदक जीतने वाली अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स, टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स के नाम शामिल थे।