लंदन, 28 मार्च (आईएएनएस)। लंदन में आयोजित एशियाई बिजनेस पुरस्कार समारोह में निवेशक साइरस वांद्रेवाला और होटल मालिक जसमिंदर सिंह को सम्मानित किया गया।
मुंबई के पूर्व निवासी और निवेश कंपनी इंटरपिड कैपिटल पार्टर्नस (आईसीपी) के सह संस्थापक वांद्रेवाला को शुक्रवार रात आयोजित इस पुरस्कार समारोह में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर ऑफ द ईयर’ यानी साल के वैश्विक निवेशक खिताब से नवाजा गया।
हाल ही में आईसीपी ने पश्चिम भारत में आवासीय और बुनियादी ढांचागत क्षेत्रों में सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की थी।
आईसीपी के प्रवक्ता ने कहा, “हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि वांद्रेवाला को एक निवेशक के रूप में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।”
जसविंदर सिह पूर्वी अफ्रीका में रह रहे भारतीय मूल के निवासी हैं। वह ब्रिटेन में होटल समूह, रेडिसन एडवार्डियन समूह के अध्यक्ष भी हैं। रेडिसन एडवार्डियन को ‘एशियन बिजनेस ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला है।
सिंह और वांद्रेवाला दोनों को इस महीने लंदन की ‘रेमीडिया’ द्वारा संकलित की गई वैश्विक भारतीय अमीरों की सूची में स्थान भी दिया गया है।
कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में हिंदुजा समूह के जी.पी. हिंदुजा का हवाला देते हुए कहा गया है कि उनकी कंपनी भारत में रक्षा उत्पादन में प्रवेश करेगी। वर्तमान में राजग सरकार द्वारा रक्षा क्षेत्र में 49 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी देने के बाद यह कदम उठाया गया है। हिंदुजा के स्वामित्व वाली अशोक लेलैंड और गल्फ ऑयल कंपनी भारत में अन्य परिसंपत्ति कंपनियों में शुमार हैं।
इससे पहले, हिंदुजा बंधुओं को वैश्विक भारतीय अमीर सूची में सबसे धनी भारतीयों के रूप में शामिल किया गया था।