नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 के लिए प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। ये पुरस्कार केंद्र और राज्य सरकारों के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा निजी क्षेत्र की इकाइयों के 56 कामगारों को प्रदान किए जाएंगे।
यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, ये कामगार उन उद्यमों से संबंधित हैं, जहां 500 या उससे अधिक लोग काम करते हैं। ये पुरस्कार कामगारों के उत्कृष्ट प्रदर्शन, साहस और उत्पादकता में शानदार योगदान के लिए दिए जाते हैं।
बयान के अनुसार, इस वर्ष प्रतिष्ठित श्रम रत्न पुरस्कार के लिए कोई योग्य नामांकन नहीं मिला। श्रम भूषण पुरस्कार के लिए चार नामांकन, श्रम वीर/वीरांगना पुरस्कार के लिए 24 नामांकन और श्रम श्री/श्रम देवी पुरस्कार के लिए 28 नामांकन प्राप्त हुए। श्रम पुरस्कारों की कुल संख्या 33 है, लेकिन पुरस्कार तीन महिलाओं सहित 56 लोगों को दिए जा रहे हैं, क्योंकि कुछ पुरस्कार संयुक्त रूप से या कामगारों के दलों को दिए जाएंगे। इनमें 40 कामगार सार्वजनिक क्षेत्र और 16 कामगार निजी क्षेत्र के हैं।
श्रम भूषण :-
श्रम भूषण प्राप्त करने वालों की कुल संख्या चार है। पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये नकद और ‘सनद’ प्रदान किया जाता है। चार नामांकितों में से एक महिला को भी यह पुरस्कार दिया जा रहा है। इनके नाम -एम. रामकृष्णन, बीएचईएल, अभिलाषा पेठे, एसएआईएल, श्यामसुंदर गंगाम पडेकर, एल एंड टी लिमिटेड मुंबई और रतन कुमार शामराव कांबले, बजाज ऑटो लिमिटेड, औरंगाबाद हैं।
श्रम वीर/वीरागंना:-
इन पुरस्कारों की कुल संख्या 12 है। पुरस्कार के तहत 60 हजार रुपये नकद और ‘सनद’ प्रदान किया जाता है। पुरस्कार प्राप्त करने वालों की कुल संख्या 24 है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
यह पुरस्कार सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम और निजी क्षेत्र के लोगों को दिए जाएंगे, जिनमें -कुमबुरू कल्याण चक्रवर्ती, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, विशाखापट्टनम, आर. नटराजन, जी. वेंकटेशरालु, बीएचईएल, त्रिची, जितेन्द्र सिंह, बीएचईएल-भोपाल, मनीष पंड्या, मनीष देशपांडे, विलास कुमार झा, जगदेव राम मौर्य, पी. टाटा राव, एसएआईएल, भिलाई स्टील प्लांट, जगन्नाथ साहू, आलोक कुमार जेना, देवेन्द्र भुजबल, बनमाली प्रधान, मानस रंजन पांडा, प्रादीप्त किशोर प्रधान, पी. कबिन्द्र कुमार पात्रा, एसएआईएल इंडिया लिमिटेड- राउरकेला, विनोद कुमार, राजबीर सिंह, भेल-हरिद्वार, गीतेश सीतेश, टाटा स्टील लिमिटेड-जमशेदपुर, निमेश हसमुखभाई दर्जी, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स-भरूच, सुहैल एके अपोलो टायर्स लिमिटेड- चलकुडी (केरल), हरिदनयांदियो पाटील, एल एंड टी लिमिटेड मुंबई, हीरेकर संतोष, ब्रह्मोस एयरोस्पेस- हैदराबाद और आरती बाला, टाटा स्टील लिमिटेड- जमशेदपुर शामिल हैं।
श्रम श्री/देवी :-
श्रम श्री/देवी प्राप्त करने वालों की कुल संख्या 16 है। पुरस्कार के तहत 40 हजार रुपये नकद और ‘सनद’ प्रदान किया जाता है। पुरस्कार प्राप्त करने वालों की कुल संख्या 28 है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
यह पुरस्कार सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम और निजी क्षेत्र के लोगों को दिए जाएंगे जिनमें – मनदेम सुब्रह्मण्य कुमार, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखापट्टनम, मनोहर सिंह तारागी, श्याम बिहारी, बीएचईएल-हरिद्वार, जसबीर सिंह, मन्नू लाल ठाकुर, प्रद्युम्न सिंह, सुरेंद्र पुरी, शिवगोपाल भंडारी, लाल पद्मलाल साहू, एसएआईएल, भिलाई स्टील प्लांट, प्रशांत कुमार नाईक, सेल, राउरकेला स्टील प्लांट, चोडसेट्टी बालाजी रवि वेंकटेश्वर राव, बीएचईएल-हैदराबाद, अमर सिंह, राजकमल कुमार चौहान, बिन्दू कुरूप, महेश कुमार खोडके रवि नारायण, दिलीप कुमार राउतकर, घनश्याम प्रसाद अनेशवरी, श्री बी.एम. के. अग्रवाल, अरविंद कुमार, कुंज बिहारी जयशंकर, विश्वनाथ सावता जाधव, बजाज ऑटो लिमिटेड, औरंगाबाद, सतपाल सिंह (टाटा स्टील लिमिटेड, जमशेदपुर), वी. ब्रह्मम आचार्य, जेके पेपर लिमिटेड-ओडिशा, के. राम प्रसाद, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, हैदराबाद, बिजन कुमार रॉय (टाटा स्टील लिमिटेड, जमशेदपुर) और पुरुषोतम रेड्डी (टाटा स्टील लिमिटेड, जमशेदपुर) शामिल हैं।