भोपाल :वन्य-प्राणी सप्ताह 2014 के छठवें दिन आज 6 अक्टूबर 2014 को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में पक्षी अवलोकन शिविर लगा। इस अवसर पर पक्षी विशेषज्ञ डॉ. सुरेन्द्र तिवारी एवं सुश्री सोमी गुप्ता द्वारा प्रतिभागियों को पक्षियों के व्यवहार, विशेषताएँ तथा उनकी पहचान करने का तरीका बताया गया। आज देखे गये पक्षियों में चातक, पपीहा, किलकिला, शिकरा, उल्लू एवं दूधराज आदि प्रमुख हैं।
सृजनात्मक कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ श्री विजय सप्रे ने बच्चों को रंग-बिरंगे कागज से विभिन्न आकृतियाँ, फूल-पत्तियाँ, पक्षी आदि बनाना सिखाया। इस कार्यशाला में डिफरेंटली एबल्ड बच्चों सहित कई संस्थाओं के बच्चों ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फाइनल राउंड भी हुए, जिसमें विश्व प्रकृति निधि भारत की श्रीमती संगीता सक्सेना उपस्थित रहीं।
वन्य-प्राणी सप्ताह के अंतिम दिन 7 अक्टूबर को प्रात: 9.30 बजे वन्य-जीव पर आधारित फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा ओवन क्विज भी की जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री करेंगे। कार्यक्रम में वन्य-प्राणी संरक्षण तथा वन्य-प्राणी सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।