पटना, 25 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को यहां कहा कि देश में किसी को भी वंदे मातरम गाने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।
बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी पार्टी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष कुशवाहा ने गोपालगंज जिले के एक ग्रामीण स्कूल में इसी गान को लेकर उठे विवाद के बाद संवाददाताओं से कहा, “किसी को भी वंदे मातरम गाने के लिए विवश नहीं किया जाना चाहिए और न ही इसे थोपा जाना चाहिए।”
कुशवाहा ने कहा कि वंदे मातरम गाने का निर्णय लोगों की अपनी मर्जी पर छोड़ दिया जाना चाहिए।
इस महीने के शुरू में कुशवाहा ने कहा था कि वह धर्मातरण पर अंकुश लगाने के लिए किसी कानून के पक्ष में नहीं हैं, क्योंकि धर्मातरण के लिए जबरदस्ती और प्रलोभन पर रोक के लिए पहले से ही संविधान में प्रावधान मौजूद हैं।