लोक निर्माण मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह ने आज ठेकेदारों की केन्द्रीयकृत पंजीयन प्रणाली के अंतर्गत 10,000 वाँ रजिस्ट्रेशन जारी किया। उन्होंने यह कार्य ऑनलाइन प्रक्रिया से किया। इससे गर्ग संस एस्टेट प्रमोटर्स प्रायवेट लिमिटेड, चंड़ीगढ़ के प्रतिनिधि के मोबाइल पर मेसेज के माध्यम से तुरन्त उनके पंजीयन की जानकारी पहुँच गई। इस मौके पर प्रमुख सचिव श्री के.के. सिंह और प्रमुख अभियंता श्री अखिलेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।
केन्द्रीयकृत पंजीयन से अभी तक लगभग 13 करोड़ 36 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। सुरक्षा निधि के रूप में 275 करोड़ 38 लाख जमा हैं।
उल्लेखनीय है कि विभाग में 17 जून 2011 से ठेकेदारों के ई-रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू की गई है। इस व्यवस्था से आवेदक ठेकेदार किसी भी स्थान से अपने घर बैठकर ऑनलाइन पंजीयन करवा सकता है। प्रक्रिया के जरिये अभी तक प्रदेश के 9751 और अन्य प्रदेश के 249 ठेकेदार का पंजीयन किया जा चुका है। इसमें प्रदेश के ‘अ’ श्रेणी के 456, ‘ब’ श्रेणी के 794 और ‘स’ श्रेणी के 8501 ठेकेदार पंजीकृत हैं। प्रदेश के बाहर के ‘अ’ श्रेणी के 178, ‘ब’ श्रेणी के 28 और ‘स’ श्रेणी के 43 ठेकेदार पंजीकृत हुए हैं। प्रदेश के बाहर के 13 राज्य में दिल्ली, आंध्रप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, उत्तरांचल और पश्चिम बंगाल के ठेकेदार शामिल हैं। अब इनमें केन्द्र शासित प्रदेश चंड़ीगढ़ भी शामिल हो गया है।