पटना, 11 जून (आईएएनएस)। बिहार में सत्तारूढ़ और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल जनता दल (युनाइटेड) ने मुंगेर से निर्वाचित सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को संसदीय दल का नेता चुन लिया है।
जद (यू) के प्रधान महासचिव और प्रवक्ता क़े सी़ त्यागी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “17वीं लोकसभा में जद(यू) संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ‘ललन सिंह’ बनाए गए हैं। इसके साथ ही वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से विजयी बैद्यनाथ प्रसाद महतो को जद (यू) संसदीय दल के उप नेता और सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत को लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के मुख्य सचेतक का दायित्व सौंपा गया है।”
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले ललन सिंह ने मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नीलम देवी को हराकर जीत दर्ज की है। सिंह बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल में भी शमिल थे।