नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में देश के 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 117 निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार को होने वाले मतदान से 48 घंटे पहले रविवार शाम चुनाव प्रचार खत्म हो गया। इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय अलग-अलग रहेगा। कहीं मतदान अपराह्न् तीन बजे खत्म होगा तो कहीं शाम छह बजे।
तीसरे चरण में 115 सीटों पर मतदान होना तय था, लेकिन बाद में जम्मू एवं कश्मीर की अनंतनाग सीट और त्रिपुरा (पूर्व) सीट को भी इसमें शामिल किया गया। इन दोनों सीटों पर मतदान दूसरे चरण में ही होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया था।
जिन निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार खत्म हुआ है, उनमें गुजरात की 26 सीटें, केरल की 20, कर्नाटक और महाराष्ट्र की 14-14 सीटें, उत्तर प्रदेश की 10, छत्तीसगढ़ की सात, ओडिशा की छह, बिहार और पश्चिम बंगाल की पांच-पांच, असम की चार, गोवा की दो सीटें शामिल हैं। इनके अलावा जम्मू एवं कश्मीर, त्रिपुरा, केंद्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव और दादर व नगर हवेली की एक-एक सीट पर मतदान होना है।