नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार (7 मई) को 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान हुआ है. और इस दौरान उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) से लेकर गुजरात में कांग्रेस तक ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाया है.
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक के बाद कई ट्वीट किए, जिसमें उत्तर प्रदेश के संभल में वोटिंग को लेकर पार्टी की तरफ से गंभीर आरोप लगाए गए हैं. सपा का कहना है कि संभल में मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है.
सपा ने लिखा, ‘संभल लोकसभा के संभल में बूथ संख्या 11 पर पुलिस द्वारा मुस्लिम मतदाताओं को उनका पहचान पत्र छीनकर वोट डालने से रोका जा रहा है. चुनाव आयोग संज्ञान लें, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.’