नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)। संसद के निचले सदन लोकसभा में सोमवार को कई मुद्दों को लेकर विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
विपक्ष ने सदन में करोड़ों रुपयों के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग और तेलंगाना में आरक्षण 50 प्रतिशत से ज्यादा करने के मांगों को लेकर जोरदार हंगामा किया।
सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। 12 बजे फिर कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और तेलांगना राष्ट्र समिति (टीआरएस) समेत कई विपक्षी पार्टियों के सदस्य खड़े होकर विभिन्न मुद्दों पर हंगामा करने लगे।
तेदेपा और टीआरएस सहित कई सांसदों ने हाथों में प्लाकार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
हंगामे के बीच सदन के पटल पर दस्तावेज रखे गए। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि उन्होंने नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नेता नेफ्यू रियो का सदन की सदस्यता से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
नारेबाजी जारी रहने के कारण सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले सुबह संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के तहत सदन की कार्यवाही शुरू हुई तब भी विपक्षी सांसदों ने इसी प्रकार हंगामा शुरू कर दिया था।
तृणमूल कांग्रेस और वाममोर्चे ने आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के 12,600 करोड़ रुपये के कथित बैंक घोटाले के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
तेदेपा के सांसदों ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी की।