जबलपुर – कोविड-19 के दौरान बार काउंसिल ऑफ इंडिया(बीसीआई) ने कहा है कि विधि परीक्षा नहीं होगी। इस संबंध में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय सहित सभी यूनिवर्सिटी को बीसीआई ने पत्र भेजा है। यानी सिर्फ विधि की अंतिम वर्ष की परीक्षा ली जाएगी। बाकी सारी कक्षाओं में जनरल प्रमोशन मिलेगा। इधर रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने इस संबंध में कहा कि उन्हें भी बार काउंसिल के निर्देश नहीं पढ़े हैं। निर्देशों का अध्ययन करने के बाद प्रशासन इस संबंध में निर्णय लेगा।
ज्ञात हो कि लॉ कोर्स को बार काउंसिल ही मंजूरी देता है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए काउंसिल के जनरल सेक्रेट्री श्रीमंतो सेन ने सभी विश्वविद्यालयों और लॉ कॉलेज प्राचार्यों को पत्र लिखकर परीक्षा निरस्त करने को कहा है। अब एलएलबी थर्ड ईयर, बीएएलएलबी ऑनर्स में सिर्फ फाइनल ईयर की परीक्षा आयोजित की जाएगी। अन्य सेमेस्टर और वार्षिक पद्धति के छात्रों को परीक्षा देनी होगी।