मध्यप्रदेश के सांस्कृतिक दल की प्रभावी प्रस्तुति
भोपाल :जम्मू –कश्मीर के बर्फीले पर्वतीय इलाके और देश के सबसे बड़े जिले लेह में अठारहवें सिंधु–दर्शन उत्सव का सिंधु नदी के तट पर शुभारम्भ हुआ। उत्सव केशुभारम्भ मौके पर मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक दल कीप्रभावी प्रस्तुति हुई। सिंधी साहित्य अकादमी की ओर से पाँच सदस्यीय कलाकार दल ने देश भक्ति गीतों सहित आराधना गीत प्रस्तुत किये। मध्यप्रदेश केदल की ओर से उत्सव में यह जानकारी भी दी गई कि मध्यप्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में लेह तक सिंधु-दर्शन की यात्रा को शामिल करने की पहल की गई है।
मध्यप्रदेश के दल में सर्वश्री नरेश गिडवानी, मुरली बलवानी, बल्लू चौथानी, सुरेश परवानी शामिल हैं। उत्सव में लगभग 14 प्रांतों के यात्री शामिल हुए।अनेक देशी–विदेशी पर्यटकों ने भी उत्सव के कार्यक्रमों का आनंद उठाया। इस अवसर पर सिंधु दर्शन उत्सव आयोजन समिति के संरक्षक श्री इन्द्रेश कुमार ने बताया कि भावनात्मक एकता में बाँधने और दुर्गम-स्थल पर भारतीय सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाने में सिंधु-दर्शन उत्सव का 18 वर्ष से निरंतर आयोजन सफल रहा है। छत्तीसगढ़ और अन्य राज्य के दलों ने भी उत्सव के दौरान शास्त्रीय नृत्य और गीत प्रस्तुत किये।