लास वेगास, 16 नवंबर (आईएएनएस)। स्कॉटलैंड के धावक एंड्र लेमोनचेलो और पनामा की धाविका विलियाना रोजास ने लास वेगास मैराथन में क्रमश: पुरुष एवं महिला वर्ग के खिताब जीत लिए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लेमोनचेलो ने रविवार को ठंडी हवा और बारिश के बीच हुई रेस दो घंटे 21 मिनट 47 सेकेंड में पूरी की। 33 वर्षीय लेमोनचेलो को फिनिश लाइन से 10 मील पहले ही हटा लिया गया।
खिताब जीतने के बाद लेमोनचेलो ने कहा, “बेहद ठंडी हवाएं चल रही हैं। हवा के साथ रेस करने में आपको मानसिक दबाव से गुजरना होता है। आप खुद से कहते रहते हैं कि ‘बस, एक मील और..’।”
महिला वर्ग में विलियाना ने कनाडा की डेन एन्नेट को मात्र 19 सेकेंड से पीछे छोड़ते हुए तीन घंटा आठ मिनट 18 सेकेंड में रेस पूरी की और खिताब अपने नाम कर लिया।
हाफ मैराथन के पुरुष वर्ग में कोलोरैडो को जेफ्री ईग्लेस्टन विजेता रहे। उन्होंने एक घंटा चार मिनट 40 सेकेंड में रेस पूरी की। वहीं महिला वर्ग में ओरेगॉन की जेनिफर बर्गमैन एक घंटा 15 मिनट 22 सेकेंड समय के साथ विजेता रहीं।