स्थानीय एमटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सत्र की शुरुआत में अध्यक्ष नाबिह बेरी ने सभी नेताओं से एक समावेशी समाधान की शुरुआत के साथ ही एक नए राष्ट्रपति के निर्वाचन की अपील की।
बेरी ने कहा, “यह आम सहमति तक पहुंचने का एक मौका है और हो सकता है कि यह हमारे लिए अंतिम हो।”
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वर्तमान गतिरोध समाप्त करने तथा राष्ट्र के शक्तिहीन संस्थानों की समीक्षा के लिए यह सत्र आखिरी महत्वपूर्ण मौका हो सकता है।