Wednesday , 23 October 2024

Home » विश्व » लेबनान के नगरपालिका भवन पर इजरायल ने दागी मिसाइल

लेबनान के नगरपालिका भवन पर इजरायल ने दागी मिसाइल

October 17, 2024 8:45 am by: Category: विश्व Leave a comment A+ / A-

बेरूत-लेबनान के नगरपालिका भवन पर बुधवार को हुए इजरायली हवाई हमले में छह लोगों की मौत हो गई और 43 लोग घायल हो गए।

लेबनान के चिकित्सा और सैन्य सूत्रों के अनुसार, लेबनान में नबातीह नगरपालिका की इमारतों को इजरायली सेना ने बुधवार को निशाना बनाया। इजरायली हवाई हमले में मेयर सहित छह लोग मारे गए और 43 अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि इजरायल के एक लड़ाकू विमान ने नाबातीह नगरपालिका भवन और नगर निगम संघ के भवन पर हवा से जमीन पर मार करने वाली चार मिसाइलें दागीं। इस हमले में मेयर अहमद काहिल और नगरपालिका के कई सदस्य मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इसके अलावा इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

सूत्रों ने बताया कि इजरायल के हवाई हमले के बाद नागरिक सुरक्षा दल, लेबनानी रेड क्रॉस और इस्लामिक हेल्थ अथॉरिटी दोनों इमारतों के मलबे को हटाने और लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।

लेबनान के नगरपालिका भवन पर इजरायल ने दागी मिसाइल Reviewed by on . बेरूत-लेबनान के नगरपालिका भवन पर बुधवार को हुए इजरायली हवाई हमले में छह लोगों की मौत हो गई और 43 लोग घायल हो गए। लेबनान के चिकित्सा और सैन्य सूत्रों के अनुसार, बेरूत-लेबनान के नगरपालिका भवन पर बुधवार को हुए इजरायली हवाई हमले में छह लोगों की मौत हो गई और 43 लोग घायल हो गए। लेबनान के चिकित्सा और सैन्य सूत्रों के अनुसार, Rating: 0

Leave a Comment

You must be logged in to post a comment.

scroll to top