बर्लिन, 17 मार्च (आईएएनएस)। सेवानिवृत्ति संबंधी विवाद पर जर्मनी की विमानन कंपनी लुफ्थांसा के पायलट बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। यह जानकारी मंगलवार को एक मीडिया रपट से मिली।
जर्मनी की अंतर्राष्ट्रीय ब्रॉडकास्ट सेवा डाउचे वेले की रपट के मुताबिक, पायलटों के युनियन वेरिनिगंग कॉकपिट ने सोमवार देर रात हड़ताल की घोषणा की।
यूनियन ने कहा कि मध्यम और लंबी दूरी की उड़ानें इस हड़ताल से प्रभावित होंगी।
युनियन के मुताबिक, पिछले सप्ताह की दो दिवसीय हड़ताल के बाद से वार्ता में कोई प्रगति नहीं हुई है। प्रबंधन युवा पायलटों को कम आकर्षक शर्तो पर काम कराने के रवैये पर अड़ा हुआ है।
विवाद सेवानिवृत्ति लाभ के मुद्दे के ऊपर है, जिसे लुफ्थांसा नए पायलटों के लिए बदलना चाहती है। साथ ही समय से पहले सेवानिवृत्ति लेने की उम्र बढ़ाने के मुद्दे पर भी विवाद है।
लुफ्थांसा को दिसंबर 2014 में अनेक हड़तालों का सामना करना पड़ा था।