पटना, 30 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखे महंगे सूट पहनने पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने उन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे गरीब देश को लुंगी-गंजी वाला या 10 लाख के सूट वाला नेता चाहिए?
लालू ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “भारत जैसे गरीब देश में जहां लोगों को समय पर खाना नहीं मिलता, 30 फीसदी लोग गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हों उस देश में 100 रुपये की गंजी-लुंगी वाला नेता चाहिए या 10 लाख रुपये के सूट वाला?”
उन्होंने इसी पोस्ट में आगे लिखा है, “इंसान की पहचान उसके कपड़ों से नहीं उसके कर्मो से होती है साहेब।”
लालू ने इसके साथ ही फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी की और अपनी तीन-तीन तस्वीरें अपलोड की है। इन तस्वीरों में मोदी जहां अपने नाम लिखे सूट में हैं वहीं लालू एक तस्वीर में लुंगी और गंजी पहने शेविंग क्रीम लगाए नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में लुंगी पहने और कुर्सी पर बैठे जबकि तीसरी तस्वीर में खाना खाते नजर आ रहे हैं।
राजद नेता के इस पोस्ट को अब तक 2,000 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है जबकि 202 लोग इस पोस्ट को शेयर कर चुके हैं।