लॉस एंजेलिस, 9 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेता कोरी फेल्डमैन का कहना है कि उन्होंने ‘लीविंग नेवरलैंड’ को देखा और दिवंगत पॉप गायक माइकल जैक्सन के बारे में बनी डॉक्युमेंट्री को हैरान और परेशान करने वाला पाया।
चार घंटे लंबी दो भागों में बनी डॉक्यूमेंट्री वयस्कों वेड रॉबसन और जेम्स सेफचक की गवाही पर आधारित है, जिन्होंने आरोप लगाया कि जब वे छोटे थे तब जैक्सन द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया था।
ट्वीट कर जैक्सन का बचाव करने के लिए फेल्डमैन की आलोचना की गई, जिसमें जोर देकर कहा गया था कि दिवंगत गायक ने दोस्ती के दौरान उन्हें कभी भी गलत तरीके से नहीं छुआ।
‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, वह अपनी पिछली टिप्पणियों पर सफाई देने के लिए गुरुवार को हेडलाइन न्यूज में नजर आए।
फेल्डमैन ने कहा, “मैं नहीं चाहता कि ऐसा लगे कि मैं माइकल जैक्सन का बचाव करने के लिए यहां हूं, क्योंकि मैं अब ऐसा नहीं कर सकता। मैं अच्छी चेतना में किसी ऐसे व्यक्ति का बचाव नहीं कर सकता, जिस पर इस तरह के भयानक अपराधों का आरोप लगाया जा रहा है।”
अन्य पीड़ितों के अधिवक्ताओं द्वारा अपने पहले के सोशल मीडिया पोस्टों की आलोचना का उल्लेख करते हुए, फेल्डमैन ने कहा कि अगर उनके ट्वीट से दुख पहुंचा है तो वह माफी मांगना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
लेकिन फेल्डमैन, जो अपनी शुरुआती किशोरावस्था में जैक्सन के साथी थे, उन्होंने कहा कि उनके साथ कुछ भी अनुचित नहीं हुआ।