मिलान, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। स्ट्राइकर मारियो बालोटेली ने इंग्लिश फुटबाल क्लब लीवरपूल में लौटने की बात को सिरे से खारिज करते हुए इटली के क्लब एसी मिलान में बने रहने की इच्छा जताई है।
2014-15 में खराब प्रदर्शन के बाद बालोटेली इस समय लीवरपूल और मिलान के बीच हुए लोन पर आधारित करार के तहत मिलान मे हैं।
शुरुआत में उन्हें मिलान में अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन इटेलियन लीग में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।
गजेटा डेलो स्पोर्ट ने बालोटेली के हवाले से लिखा है, “अगर भविष्य की बात करूं तो मैं मिलान में ही रहना चाहता हूं क्योंकि मैं लीवरपूल में खुश नहीं था इसलिए मैं वहां वापस नहीं जाना चाहता। इसके अलावा मिलान में पैसा भी है। मैंने अपने पिछेल दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। मेरे पास अपने आप को साबित करने के लिए छह मैच और हैं।”