मुंबइ, 16 जनवरी (आईएएनएस)। लीला सैमसन ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी वजह उन्होंने संगठन के सदस्यों की दखलंदाजी, भ्रष्टाचार और दबाव को बताया है।
लीला ने शुक्रवार सुबह एसएमएस के जरिए आईएएनएस को बताया, “यह बिल्कुल सच है कि मैंने इस्तीफा दे दिया है। मैंने पिछली रात एक एसएमएस और आज एक ईमेल व पत्र के जरिए इस्तीफा दे दिया।”
सीबीएफसी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन काम करने वाला एक सांविधिक संगठन है। यह सिनेमेटोग्राफ अधिनियम, 1952 के तहत फिल्मों के प्रदर्शन को नियंत्रित करता है।
मशहूर भरतनाट्यम नृत्यांगना लीला वर्ष 2011 में इसकी अध्यक्ष नियुक्त की गई थीं।
पद छोड़ने की वजह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मंत्रालय द्वारा नियुक्त किए गए संगठन के सदस्यों एवं अधिकारियों में व्याप्त भ्रष्टाचार, उनका हस्तक्षेप और दबाव इसकी वजह है। इसके अलावा नौ माह से अधिक समय बीतने पर भी बोर्ड द्वारा बैठक न बुलाना भी वजह है, क्योंकि मंत्रालय के पास सदस्यों की बैठक के लिए ‘कोई अनुदान’ नहीं है।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।