त्रिपोली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। लीबिया में इस्लामिक मिलिशिया गठबंधन ने यहां संघर्ष विराम की घोषणा की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को जारी संयुक्त बयान में लीबिया डॉन मिलिशिया और सनराइज सैन्य अभियान बलों ने कहा, “हम लीबिया डॉन और सनराइज ऑपरेशन के सुरक्षाबलों ने मजबूर होकर अन्याय से लड़ने के लिए हथियारों का प्रयोग किया, गलत काम करने वालों को रोका और समाज की सुरक्षा और शांति के लिए हर खतरे को खत्म किया।”
बयान में कहा गया, “लीबिया में संयुक्त राष्ट्र के मिशन के तहत उनके प्रयासों और पहलों की प्रतिक्रिया स्वरूप हम लीबिया डॉन और सनराइज के बीच संघर्ष विराम समझौते की घोषणा करते हैं।”
जेनेवा में लीबिया की संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन द्वारा आयोजित लीबियाई वार्ता का दूसरा चरण बुधवार को शुरू हुआ था। वार्ता का पहला चरण लीबिया के घाडेम्स में सितंबर में आयोजित किया गया था।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।