नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। लीबिया में मार्च में अपह्रत किए गए एक भारतीय नागरिक को रिहा कर दिया गया है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
सुषमा ने ट्वीट किया, “लीबिया में भारतीय दूतावास ने रेगी जोसफ की रिहाई सुनिश्चित कर ली है। वह केरल का रहने वाला है।”
विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि अपह्रत किए गए जोसफ की रिहाई लीबिया में भारत के राजदूत अजहर ए.एच. खान के प्रयासों से संभव हो पाई है।
केरल के कोझिकोड के रहने वाले जोसफ, लीबिया की राजधानी के पास एक कंपनी में कम्प्यूटर इंजीनियर के रूप में काम करते थे। वह वहां अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ पिछले दो साल से थे।
अपहरण से पहले जोसफ ने आखिरी बार संपर्क अपनी पत्नी से 31 मार्च को एसएमएस के जरिए किया था, जिसमें कहा गया था कि उसे घर आने में देरी हो जाएगी।