ग्वालियर- खाकी को शर्मसार करने वाले कार्यवाहक निरीक्षक सुरेंद्र सिंह यादव काे पुलिस शहरभर में तलाशने का दावा कर रही है। भूमिगत हुए टीआइ के खिलाफ रविवार की रात को 32 साल के युवक ने नौकरी दिलवाने के बहाने स्टेशन के नए ओव्हर ब्रिज के नीचे स्थित होटल के कमरे में ले जाकर आप्रकृतिक कृत्य करने का मामला दर्ज कराया था। पीड़ित ने पुलिस को एक वीडियो भी दिया है। यह वीडियो उसने दोस्त की मदद से बनाया था। इस वीडियो में भी आरोपित युवक के साथ गलत काम करता हुआ नजर आ रहा है। इसी वीडियो के सामने आने के बाद ही यूनिवर्सिटी थाना पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से चर्चा करने के बाद कार्यवाहक निरीक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के लिए मजबूर हुई। आरोपित वर्तमान में लोकायुक्त में पदस्थ है। प्रकरण दर्ज होने के बाद लोकायुक्त ने आरोपित की सेवाएं पुलिस मुख्यालय को वापस कर दी हैं।
नाका चंद्रबदनी निवासी 32 साल का एक युवक बेरोजगार था। युवक को नौकरी की तलाश थी। युवक ने नौकरी के संबंध में एक नजदीकी मित्र से चर्चा की। मित्र ने उसे बताया कि पुलिस में टीआइ सुरेंद्र सिंह यादव उसके परिचित हैं। वह नौकरी आसानी से लगवा देंगे। युवक ने सुरेंद्र सिंह यादव से मिलवाया। कार्यवाहक निरीक्षक ने उससे सहानुभूति जताते हुए कहा कि चिंता मत करो अब तुम्हारी नौकरी लगवाने की जिम्मेदारी मेरी है। पीड़ित ने बताया कि 5 जुलाई 2021 को अचानक सुरेंद्र सिंह का काल आया और उन्होंने पड़ाव पर बुलाया। आरोपित ने बताया कि चल आज तेरी नौकरी की बात कराता हूं। आरोपित उसे स्टेडियम के पास स्थित एक हाेटल में ले गए। जहां उनका कमरा पहले से बुक था। आरोपित ने कमरे में ले जाने के बाद उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद आरोपित उसे बार-बार होटल में बुलाकर गलत काम करने लगा। प्रताड़ना से तंग आकर उसने दोस्त की मदद से उसका वीडियो बना लिया। क्योंकि उसे पता था कि बगैर साक्ष्य के पुलिस आरोपित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी।