Tuesday , 19 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » लाहौर:प्रदूषण के चलते सरकार ने लागू किया कंप्लीट लॉकडाउन

लाहौर:प्रदूषण के चलते सरकार ने लागू किया कंप्लीट लॉकडाउन

November 18, 2024 11:35 pm by: Category: विश्व Leave a comment A+ / A-

लाहौर-दिल्ली ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी बढ़ते वायु प्रदूषण से हालात बदतर हो गए हैं। पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ख़तरनाक स्तर पहुंचने के कारण अगले सप्ताह तीन दिनों के लिए लाहौर और मुल्तान में पूरी तरह लॉकडाउन लागू कर दिया है। इन दोनों शहरों में AQI 2000 के पार पहुंच गया है।

ARY न्यूज के मुताबिक, लाहौर और मुल्तान में अगले शुक्रवार, शनिवार और रविवार से लॉकडाउन पूरी तरह लागू रहेगा, जबकि सोमवार, मंगलवार और बुधवार को धुंध की स्थिति पर नज़र रखी जाएगी। वहीं, अगर हवा की गुणवत्ता खराब होती है तो लॉकडाउन आगे भी लगाया जा सकता है।

पाकिस्तान में जहरीली हवाओं ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान की पंजाब सरकार लगातार प्रतिबंध लागू कर रही है। इसके बावजूद AQI का स्तर खतरनाक स्थिति में बना हुआ है। कई इलाकों में एक्यूआई 2000 के पार पहुंच गया है। ऐसे पाकिस्तान के दो शहरों लाहौर और मुल्तान में लॉकडाउन लगा दिया गया है।

लाहौर:प्रदूषण के चलते सरकार ने लागू किया कंप्लीट लॉकडाउन Reviewed by on . लाहौर-दिल्ली ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी बढ़ते वायु प्रदूषण से हालात बदतर हो गए हैं। पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ख़तरना लाहौर-दिल्ली ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी बढ़ते वायु प्रदूषण से हालात बदतर हो गए हैं। पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ख़तरना Rating: 0

Leave a Comment

You must be logged in to post a comment.

scroll to top